रोली लगाकर टोपी पहनाकर हवन कराया गया ,
और हम भी आज हिन्दू हो गए ।
अब शायद हमारे बेटे सभ्य बनेंगे
पर वो टैक्सी ड्राइवर भी हिन्दू ही था न ,
अब शायद हमारी बेटियां सलामत रहेंगी
पर वो दिल्ली की डॉक्टर भी हिन्दू ही थी न
कोई सुरक्षित हो न हो पर हम भी आज हिन्दू हो गए ।
नेता अभिनेता नहीं इस बार हमसे ही बिस्मिल्लाह हुआ ,
क्युंकि शायद उन्हें राशन कार्ड की दरकार नहीं
हम तो हमेशा परिवर्तित हुए आज ये पहली बार नहीं
कब तक चलेगा ये सिलसिला-ए-परिवर्तन
और कितने कहेंगे हम भी आज हिन्दू हो गए ।
बहुत हुआ एक दिन का ये स्वाँग
चलते हैं अब लेबर चौक, शायद कोई ग्राहक आए
न आया तो धोएंगे पाखाने
क्युंकि पेट की सिकुड़न धर्म पूछकर नहीं आती
इस बात का इल्म है हमें तभी
हम भी आज हिन्दू हो गए ।